Type Here to Get Search Results !

Sponsorship क्या होता है? (sponsorship kya hota hai?) आपको Sponsorship कैसे मिलेगा?

 Sponsorship क्या होता है? (sponsorship kya hota hai?) आपको Sponsorship कैसे मिलेगा?


नमस्कार मित्रों आपको हमारे ब्लॉग

tazapeshkash में आपका स्वागत

 है।आज इस ब्लॉग में हम जानने वाले हैं

 की Sponsorship क्या होता है?

(sponsorship kya hoti hai.)

sponsorship कैसे मिलता है या

 फिर sponsorship कैसे लें?

Sponsorship kya hota hai?
Sponsorship kya hai?


दोस्तों आजकल ऑनलाइन पैसे कमाना जिस तरह ट्रेंड पकड़ रहा है जिससे लेकर लोगों के मन में काफी सारे प्रश्न उत्तपन् हो रहे हैं।इसलिए मैंने यह पोस्ट sponsorship पर लिखा है क्योंकि यह एक ऐसा ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका है जिससे अभी बहुत सारे लोग Sponsorship लेकर घर बैठे महीने के लाखों में पैसे कमा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर मैंने यह पोस्ट लिखा है की आप sponsorship लेकर पैसे कैसे कमा सकते हैं।आप ऐसा क्या करें, की आपको जल्दी sponsorship मिल जाए।

इससे पहले मैं बता देना चाहता हूं की मैंने youtube क्या है? youtube से पैसे कैसे कमाएं?और ब्लॉग लिखकर कैसे घर बैठे पैसे कमा सकते हैं?इस पर भी ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं,जिस पर क्लिक कर के आप वो जानकारी भी ले सकते हैं।


चलिए सबसे पहले जान लेते हैं, Sponsorship की कुछ जरूरी बातें ।


* इसे आप मोबाइल पर कर सकते हो।

*इसे आप घर बैठे कर सकते हो।

*Sponsorship के लिए आपका किसी भी सोशल मीडिया app पर fan-follower होना चाहिए।

*Sponsorship से आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।



इस पोस्ट में हम निम्न चीजें जानने वाले हैं।

1 Sponsorship क्या होता है?

2 Sponsorship कोन और कैसे कर सकता है?

3 Sponsorship से कितना पैसा मिलता है?

4 Sponsorship के फायदे और नुकसान।


        1 Sponsorship क्या होता है?


सबसे पहले तो जान लेते हैं,की

 Sponsorship आखिर होता क्या है?

 आपने देखा होगा की यूट्यूब पर कोई भी

 वीडियो देख रहे हैं तो बीच में वह यूटुबर

 बोलता है की (this video is

 sponsored by xyz.) जिसमे वह

 किसी app या फिर किसी प्रोडक्ट के बारे में थोड़ी जानकारी देते हैं इसके बदले

 brand उसको payment करता है

 क्योंकि उस brand के प्रोडक्ट या app

 का प्रचार हो रहा है।जिससे की कंपनी

 को प्रॉफिट होगा। एक तरह से हम कह

 सकते हैं,की Sponsorship देना

 मतलब brand आपको अपने प्रोडक्ट

 के बारे में आपके यूडियांस(आपके

 कॉन्टेंट देखने वाले) को बताने के लिए

 कह रहा है यानी की प्रचार करना कह

 रहा है।



2 Sponsorship कोन और कैसे कर सकता है?

जैसे मैंने आपको ऊपर बताया कंपनी को प्रॉफिट होना चाहिए तो जाहिर है की आपके पास यूडियंस होगा तभी आपको कंपनी sponsorship देगी ,चाहे वह youtube पर हो, इंस्टाग्राम पर हो,फेसबुक पर हो या फिर आपका अगर मेरे तरह ब्लॉग है आप अगर ब्लॉगिंग करते हैं तो उस पर अच्छी खासी ट्रैफिक होना चाहिए।


अगर हम यूट्यूब को ही लेकर चले और आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छी खासी subscribers है तो आपको Sponsorship मिल सकता है।


इसके लिए जरूरी बातें।

* आप जिस चीज पर कंटेंट डालते हैं बस एक ही नीच को फॉलो करना है अलग अलग नीच पर कंटेंट न डालें।

*आपके चैनल पर अच्छी खासी Subscribers होनी चाहिए।

*आपके videos पर अच्छी खासी view आनी चाहिए।

*अपने वीडियो के discription में for Sponsorship लिखकर एक न्यू प्रोफेसनल ईमेल आईडी add कर दें। जिससे किसी कंपनी को अगर आपके वीडियो को स्पॉन्सर करना होगा तो आपको उसी पर mail आयेगा।

*अपने वीडियो पर सही जानकारी पब्लिक करें।


3 Sponsorship से कितना पैसा मिलता है?

 एक Sponsorship से कितना पैसा मिलता है है ये कोई एक नियम तो नहीं है लेकिन कुछ youtuber के अनुसार बोले तो अगर आपके चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर है और उस पर 50k से लेकर 90k तक अगर व्यूज आ रहा है तो आपको एक स्पॉन्सर के करीब 20 से 25 हजार तक मिल जायेंगे।

लेकिन इस पर भी कुछ जरूरी बातें लागू होती जैसे।

*आपका चैनल किस कैटेगरी पर है।

*आपके वीडियो पर हमेशा Constantly व्यू आता है या नहीं।

*Sponsorship किस चीज का है।

*Sponsorship देने वाले कंपनी का ब्रांड वैल्यू कितना है।

*स्पॉन्सर प्रोडक्ट आपके कंटेंट से मैच हो रहा है या नहीं।


4 Sponsorship के फायदे और नुकसान।


यहां पर अपने फायदे के लिए Sponsorship के कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं की इसके फायदे क्या होते हैं और इसके नुकसान क्या होते हैं।

फायदा: Sponsorship के फायदे यही है की इससे आपका मंथली इनकम बढ़ेगा।आप जितना ज्यादा प्रोमेट करेंगे आपको उतना ज्यादा आपके videos के लिए स्पॉन्सर मिलेंगे।

नुकसान:इसके नुकसान यही है जिसे आप अपने हिसाब से सुधार भी सकते हैं जैसे गलत app या प्रोडक्ट आदि का स्पॉन्सर न करें जैसे सट्टा खेलने वाले app आदि जिसमे आपके यूडियांस का घाटा हो।कोई भी गलत प्रोडक्ट आदि के बारे में अपने वीडियो पर किसी भी प्रकार का प्रमोशन न करें।


तो कैसा लगा आपको हमारा यह छोटी सी जानकारी __sponsorship kya hai__अगर ऐसे ही informative चीजों को जानना है तो हमारे ब्लॉग पर ऑनलाइन अर्निंग से लेकर और पोस्ट हैं आप वहां से भी जानकारी ले सकते हैं।


आपको हमारा यह पोस्ट (Sponsorship kya hota hai?)कैसा लगा और अगर आपको हमारे पोस्ट से लेकर आपको किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी हो या फिर आपको कुछ भी पूछना हो तो आप हमें कॉमेंट कर के बोल सकते हैं। मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा।और ऐसे ही इंफोर्मेटिव ब्लॉग के लिए हमारे वेबसाइट Tazapeshkash पर आते रहें।धन्यवाद।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.